ओपनिंग बेल: सेंसेक्स ने 85000 के पार पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया, निफ्टी 25960 के पार
- सेंसेक्स 130.92 अंक गिरकर 84,797.69 पर खुला
- निफ्टी 22.80 अंक गिरकर 25,916.20 पर खुला
- आज भारतीय रुपया 83.56 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (24 सितंबर 2024, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 130.92 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,797.69 के स्तर पर खुला। हालांकि, ओपनिंग के कुछ देर बाद ही बाजार ने फिर से तेजी पकड़ी और सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया। सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 85000 के स्तर के पार कर गय।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 22.80 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,916.20 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1564 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 787 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 159 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, कोल इंडिया और पावर ग्रिड कॉर्प के शेयर लाभ में रहे। जबकि, एचयूएल, सिप्ला, इंफोसिस, विप्रो और मारुति सुजुकी के शेयर नुकसान में रहे।
मंगलवार को भारतीय रुपया कल के बंद के मुकाबले 83.56 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला। इससे पहले सोमवार की सुबह रुपया 9 पैसे बढ़कर 83.48 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, शाम को भारतीय रुपया 83.55 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।
बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 79.94 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत गिरकर 84,848.67 पर और निफ्टी 49.70 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत गिरकर 25,889.30 पर कारोबार कर रहा था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार नए रिकॉर्ड के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 106.82 अंक यानी कि 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,651.13 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 81.60 अंक यानी कि 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,872.55 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार नया रिकॉर्ड स्थापित करने के बाद बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 384.30 अंक यानी कि 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,928.61 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 148.10 अंक यानी कि 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,939.05 के स्तर पर बंद हुआ था।