ओप​निंग बेल: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 130 अंक लुढ़का, निफ्टी 22,440 पर रहा

  • सेंसेक्स 130.71 अंक नीचे 73,883.84 पर खुला
  • निफ्टी 21.70 अंक नीचे 22,440.30 पर खुला
  • भारतीय रुपया 4 पैसे बढ़कर 83.35 पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-02 04:19 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए मंगलवार की शुरुआत शुभ नहीं रही। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (02 अप्रैल 2024) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ खुले। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 130.71 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत नीचे 73,883.84 के स्तर पर खुला।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.70 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत नीचे 22,440.30 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी की कंपनियों में अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, बीपीसीएल और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर रहे। जबकि, सेंसेक्स की कंपनियों में सुबह के सत्र में एनटीपीसी, आईटीसी और एचयूएल के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे।

आज मंगलवार को भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 83.35 पर पहुंच गया। इससे पहले विदेशों में प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और बढ़ती कीमतों के कारण गुरुवार (28 मार्च 2024, गुरुवार) को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की गिरावट के साथ रुपया 83.39 (अनंतिम) पर बंद हुआ ​था।

प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स मिला-जुला कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 193.64 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत ऊपर 74,208.19 पर और निफ्टी 7.30 अंक या 0.03 प्रतिशत नीचे 22,454.70 पर था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (01 अप्रैल 2024, सोमवार) बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 441.65 अंक यानि कि 0.60 प्रतिशत ऊपर 74,093.00 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 152.50 अंक यानि कि 0.68 प्रतिशत ऊपर 22,479.40 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 363.20 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत ऊपर 74,014.55 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 135.10 अंक यानि कि 0.61 प्रतिशत ऊपर 22,462.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News