ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 358 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (05 मई 2023, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 358.87 अंक यानी कि 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,390.38 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी निफ्टी 89.00 अंक यानी कि 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,166.80 पर खुला।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (04 मई 2023, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 72.43 अंकों यानी कि 0.12% की बढ़त के साथ 61,265.73 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 32.20 अंकों यानी कि 0.18% की बढ़त के साथ 18,122.05 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 555.95 अंकों यानी कि 0.91% की बढ़त के साथ 61,749.25 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 165.95 अंकों यानी कि 0.92% की बढ़त के साथ 18,255.80 के स्तर पर बंद हुआ था।