ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 186 अंकों की गिरावट, निफ्टी 21,900 के आसपास खुला
- सेंसेक्स 627.18 अंक नीचे 71,861.81 पर खुला
- निफ्टी 186.10 अंक नीचे 21,809.70 पर खुला
- आज भारतीय रुपया 83.55 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में इन दिनों लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (19 अप्रैल 2024, शुक्रवार) की शुरुआत भी गिरावट के साथ ही हुई। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे।
आज सुबह के सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 627.18 अंक यानि कि 0.87 प्रतिशत नीचे 71,861.81 के स्तर पर खुला। फिलहाल, सेंसेसेक्स 346.6 अंक नीचे 72,142.39 पर कारोबार कर रहा है।
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 186.10 अंक यानि कि 0.85 प्रतिशत नीचे 21,809.70 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 110.50 अंक नीचे 21,885.35 पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 541 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1643 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 103 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, सिप्ला, एमएंडएम प्रमुख के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक और नेस्ले के शेयर लाल निशान पर रहे।
आज शुक्रवार को भारतीय रुपया गुरुवार के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 83.55 प्रति डॉलर पर खुला। इससे पहले कल रुपया 83.50 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक निचले स्तर पर कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 504.13 अंक यानि कि 0.70 प्रतिशत नीचे 71,984.86 पर और निफ्टी 146.60 अंक यानि कि 0.67 प्रतिशत नीचे 21,849.20 पर था।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (18 अप्रैल 2024, गुरुवार) बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 271.72 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,215.40 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 104.60 अंक यानि कि 0.47 प्रतिशत ऊपर 22,252.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 454.69 अंक यानि कि 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,488.99 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 152.05 अंक यानि कि 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,995.85 के स्तर पर बंद हुआ था।