ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 99 अंकों की गिरावट, निफ्टी 25210 के नीचे खुला

  • सेंसेक्स 99.71 अंक नीचे 82,397.39 पर खुला
  • निफ्टी 41.30 अंक नीचे 25,208.80 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.94 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-04 04:53 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (04 अक्टूबर 2024, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 99.71 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,397.39 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 41.30 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,208.80 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1449 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 903 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 139 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में ओएनजीसी, एचडीएफसी लाइफ, मारुति सुजुकी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टीसीएस के शेयर लाभ में रहे। जबकि, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल, ट्रेंट, एशियन पेंट्स और सिप्ला के शेयरों में गिरावट रही।

शुक्रवार को भारतीय रुपया कल के बंद के मुकाबले 83.94 प्रति डॉलर पर सपाट खुला। जबकि, गुरुवार की सुबह रुपया 8 पैसे गिरकर 83.90 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 14 पैसे कमजोर होकर 83.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बात करें प्री-ओपनिंग सेशन की तो, बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 529.97 अंक यानि कि 0.64 प्रतिशत गिरकर 81,967.13 पर और निफ्टी 170.80 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 25,079.30 पर कारोबार कर रहा था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (03 अक्टूबर 2024, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 877.24 अंक यानि कि 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,389.05 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 259.40 अंक यानि कि 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,537.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1769.19 अंक यानि कि 2.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,497.10 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 546.80 अंक यानि कि 2.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,250.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News