ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 504 अंकों की गिरावट, निफ्टी 22,150 से नीचे खुला
- आज भी प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर खुले
- सेंसेक्स 504.10 अंक नीचे 72,895.68 पर खुला
- निफ्टी 138.30 अंक नीचे 22,134.20 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज की शुरुआत अमंगलकारी रही। सुबह के सत्र में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (16 अप्रैल 2024, मंगलवार) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 504.10 अंक यानि कि 0.69 प्रतिशत नीचे 72,895.68 के स्तर पर खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 392.96 अंक की गिरावट के साथ 73006.82 पर कारोबार कर रहा है।
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 138.30 अंक यानि कि 0.62 प्रतिशत नीचे 22,134.20 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 103.60 अंक की गिरावट के साथ 22168.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1078 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1131 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 118 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में टाइटन कंपनी, भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आयशर मोटर्स और नेस्ले के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, एलटीआईमाइंडट्री, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर रहे।
प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स कमजोर कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 340 अंक यानि कि 0.46 प्रतिशत नीचे 73,059.78 पर और निफ्टी 119.80 अंक या 0.54 प्रतिशत नीचे 22,152.70 पर था।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (15 अप्रैल 2024, सोमवार) बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 660.23 अंक यानि कि 0.89 प्रतिशत नीचे 73,577.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.89 प्रतिशत नीचे 22,329.75 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ ही बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 845.12 अंक यानि कि 1.14 प्रतिशत नीचे 73,399.78 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 246.90 अंक यानि कि 1.10 प्रतिशत नीचे 22,272.50 के स्तर पर बंद हुआ था।