ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 210 अंक नीचे, निफ्टी 22,050 के आसपास रहा

  • सेंसेक्स 210.51 अंक नीचे 72,886.77 पर खुला
  • निफ्टी 54.10 अंक नीचे 22,092.60 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 82.92 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-15 03:52 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock market) में आज की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (15 मार्च 2024, शुक्रवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुले। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 210.51 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत नीचे 72,886.77 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.10 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत नीचे 22,092.60 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1557 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं 862 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 96 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, अदानी एंटरप्राइजेज और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, बीपीसीएल, ग्रासिम, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंफोसिस और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर लाल निशान पर रहे।

आज भारतीय रुपया पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11 पैसे गिरकर 82.92 प्रति डॉलर पर खुला। इससे पहले कल गुरुवार को सुबह रुपया 81.84 प्रति डॉलर पर सपाट खुला था और शाम को 82.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो, बेंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट पर कारोबार करते देखे गए। इस दौरान सेंसेक्स 62.88 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत नीचे 73,034.40 पर और निफ्टी 35.70 अंक या 0.16 प्रतिशत नीचे 22,111 पर था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (14 मार्च 2024, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 97.65 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत नीचे 72,664.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 40.60 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत नीचे 21,957.10 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 335.39 अंक यानि कि 0.46 प्रतिशत ऊपर 73,097.28 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 148.95 अंक यानि कि 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,146.65 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News