क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 560 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ, निफ्टी 22,300 के ऊपर
- सेंसेक्स 560.29 अंक ऊपर 73,648.62 पर बंद हुआ
- निफ्टी 189.40 अंक ऊपर 22,336.40 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज का दिन शानदार रहा। कारोबार के अंत में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (22 अप्रैल 2024, सोमवार) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 560.29 अंक यानि कि 0.77 प्रतिशत ऊपर 73,648.62 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 189.40 अंक यानि कि 0.86 प्रतिशत ऊपर 22,336.40 के स्तर पर बंद हुआ।
आज करीब 2465 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1148 शेयरों में गिरावट आई, जबकि र 134 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आयशर मोटर्स, एलएंडटी और श्रीराम फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर रहे।
जबकि, सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनटीपीसी को छोड़कर सभी शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एल एंड टी, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट और विप्रो के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त लेकर बंद हुए। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिन्द्रा, सनफार्मा, एसियन पेंट, टीसीएस, टाटा मोटर्स और टाइटन के शेयर भी 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए।
आज सोमवार को भारतीय रुपया शुक्रवार के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 83.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 83.40 प्रति डॉलर पर खुला था और बीते सत्र शुक्रवार को 83.55 प्रति डॉलर पर खुलकर शाम को 83.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बता दें कि, सुबह बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 445.88 अंक यानि कि 0.61 प्रतिशत ऊपर 73,534.21 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 143.50 अंक यानि कि 0.65 प्रतिशत ऊपर 22,290.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स ऊंचे स्तर पर कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 609.51 अंक यानि कि 0.83 प्रतिशत ऊपर 73,697.84 पर और निफ्टी 250.30 अंक यानि कि 1.13 प्रतिशत ऊपर 22,397.30 पर था।