क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 487 अंकों की बढ़त, निफ्टी 22,550 के ऊपर बंद हुआ

  • सेंसेक्स 486.50 अंक ऊपर 74,339.44 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 167.90 अंक ऊपर 22,570.30 पर बंद हुआ
  • भारतीय रुपया 83.32 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-25 10:20 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) में दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (25 अप्रैल 2024, गुरुवार) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 486.50 अंक यानि कि 0.66 प्रतिशत ऊपर 74,339.44 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 167.90 अंक यानि कि 0.75 प्रतिशत ऊपर 22,570.30 के स्तर पर बंद हुआ। 

आज करीब 1980 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1664 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 138 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी 50 की कंपनियों में सर्वाधिक लाभ पाने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, एसबीआई, डॉ. रेड्डीज लैब्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और नेस्ले इंडिया शामिल हैं, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, एचयूएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

वहीं सेंसेक्स 30 की कंपनियों में सात शेयर लाल निशान में बंद हुए। इनमें कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, बजाज फाइनेंस और मारुति सुजुकी इंडिया शामिल हैं। जबकि, एक्सिस बैंक, एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले इंडिया और सन फार्मा के शेयर टॉप गेनर रहे।

आज गुरुवार को भारतीय रुपया बुधवार के मुकाबले 83.32 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। इससे पहले सुबह भी रुपया 83.34 प्रति डॉलर पर सपाट खुला था। बता दें कि, कल बुधवार को रुपया 83.37 के स्तर पर खुला था और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.32 के स्तर पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह के सत्र में बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 190.70 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत नीचे 73,662.24 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी 59.90 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत नीचे 22,342.50 के स्तर पर खुला।

वहीं प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स कमजोर कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 387.85 अंक यानि कि 0.53 प्रतिशत नीचे 73,465.09 पर और निफ्टी 339.70 अंक यानि कि 1.52 प्रतिशत नीचे 22,062.70 पर था।

Tags:    

Similar News