क्लोजिंग बेल: नए शिखर पर बाजार, निफ्टी पहली बार 22,200 के ऊपर, सेंसेक्स में 349 अंकों की बढ़त

  • कारोबार के अंत में शेयर बाजार में रही मजबूती
  • सेंसेक्स 349.24 अंक ऊपर 73,057.40 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 74.70 अंक ऊपर 22,196.95 पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-20 10:32 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले कुछ दिनों में लगातार धीमी रफ्तार के बाद आज (20 फरवरी 2024) जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही मजबूती के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स जहां 73 हजार के पार जा पहुंचा, वहीं निफ्टी ने भी पहली बार 22,200 के ऊपर पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया।

दिन भर के उतार-चढ़ाव के बीच आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 349.24 अंक यानि कि 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ 73,057.40 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी की 74.70 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत ऊपर 22,196.95 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड 4 प्रतिशत से अधिक चढ़कर टॉप गेनर बना। वहीं एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचयूएल और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी हरे निशान पर रहे। जबकि, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, आईटीसी, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

बात करें निफ्टी 50 की तो, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई लाइफ, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, ग्रासिम, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टॉप लूजर में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर रहा, जिसमें करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई, इसके बाद बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, कोल इंडिया, टीसीएस, सिप्ला, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, मारुति और आईटीसी के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 153.35 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत नीचे 72,554.81 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की तो यह 48.70 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत नीचे 22,073.60 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (19 फरवरी 2024, सोमवार) बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला था और शाम को भी बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 281.52 अंक ऊपर 72,708.16 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 81.55 अंक ऊपर 22,122.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News