क्लोजिंग बेल: बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 270 अंक ऊपर, निफ्टी 21,850 पर बंद हुआ
- बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक
- सेंसेक्स में 277.98 अंकों की तेजी
- निफ्टी में 96.80 अंकों की तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में आज (14 फरवरी 2024, बुधवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद रौनक लौटी। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही ग्रीन जोन में बंद हुए। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स जहां 277.98 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत ऊपर 71,833.17 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 96.80 अंक यानि कि 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,840.05 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में 30 शेयर वाले सेंसेक्स में एसबीआई, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टेक महिंद्रा, सन फार्मा, इंफोसिस, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। जबकि, निफ्टी में बीपीसीएल, एसबीआई, ओएनजीसी, कोल इंडिया और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए और टेक महिंद्रा, सिप्ला, डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर रहे।
वहीं बात करें भारतीय रुपया की तो सकारात्मक घरेलू इक्विटी को देखते हुए बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.03 (अनंतिम) पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 83.12 पर आ गया था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स जहां 613.84 अंक यानि कि 0.86 प्रतिशत नीचे 70,941.35 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 177.50 अंक यानि कि 0.82 प्रतिशत नीचे 21,565.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (13 फरवरी 2024, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 482.70 अंक यानि कि 0.68 प्रतिशत ऊपर 71,555.19 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 127.20 अंक यानि कि 0.59 प्रतिशत ऊपर 21,743.25 के स्तर पर बंद हुआ था।