क्लोजिंग बेल: नए शिखर पर बाजार, निफ्टी पहली बार 26000 और सेंसेक्स 85000 के पार बंद हुआ
- सेंसेक्स 255.83 अंक बढ़कर 85,169.87 पर बंद हुआ
- निफ्टी 63.75 अंक बढ़कर 26,004.15 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) एक बार फिर से नए शिखर पर जा पहुंचा है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (25 सितंबर 2024, बुधवार) प्रमुख सूचकांक नए रिकॉर्ड बनाकर बंद हुए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स (Sensex) जहां 85000 के पार जा पहुंचा, वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) ने भी पहली बार 26000 के स्तर पर पहुंचकर आल टाइम हाई बनाया।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 255.83 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,169.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 63.75 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,004.15 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 1637 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 2148 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व के शेयर सर्वाधिक लाभ में रहे। जबकि, एलटीआईमाइंडट्री, टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स और टाइटन कंपनी के शेयरों में गिरावट आई।
बुधवार को भारतीय रुपया 7 पैसे बढ़कर 83.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वहीं, सुबह रुपया 9 पैसे बढ़कर 83.58 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, कल मंगलवार की सुबह रुपया 83.56 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को रुपया 83.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 56.19 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,857.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 16.10 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,924.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 153.98 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,760.06 पर था, और निफ्टी 73.50 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,866.90 पर था।