क्लोजिंग बेल: बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 144 अंक उछला, निफ्टी 25000 के करीब रहा
- सेंसेक्स 144.31 अंक बढ़कर 81,611.41 पर बंद हुआ
- निफ्टी 16.50 अंक बढ़कर 24,998.45 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (10 अक्टूबर 2024, गुरुवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 144.31 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत बढ़कर 81,611.41 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 16.50 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत बढ़कर 24,998.45 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 2152 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1585 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे अधिक लाभ पाने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मारुति सुजुकी और पावर ग्रिड कॉर्प शामिल थे, जबकि नुकसान वाले शेयरों में सिप्ला, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और हीरो मोटोकॉर्प शामिल रहे।
बात करें सेंसेक्स की तो, 30 में से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक लाभ पाने वाले शेयरों में कोटक बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर शामिल रहे। जबकि, नुकसान वाले शेयरों में टेक महिन्द्रा, सनफार्मा, इन्फोसिस, टाइटन, टाटा मोटर्स और एलएंडटी के शेयर शामिल रहे।
गुरुवार को भारतीय रुपया 83.97 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया मामूली बढ़त के साथ 83.94 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि बुधवार की सुबह भारतीय रुपया मामूली बढ़त के साथ 83.92 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.96 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 224.79 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत बढ़कर 81,691.89 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 79.50 अंक यानि कि 0.32 प्रतिशत बढ़कर 25,061.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 443.87 अंक यानि कि 0.54 प्रतिशत बढ़कर 81,910.97 पर और निफ्टी 138.50 अंक यानि कि 0.55 प्रतिशत बढ़कर 25,120.50 पर पहुंच गया था।