Share Market: शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 75400 के पार, निफ्टी 22900 के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा

  • प्रमुख सूचकांक बीएसई और एनएसई में जबरदस्त तेजी
  • सेंसेक्स 1196.98 अंक ऊपर 75,418.04 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 369.85 अंक ऊपर 22,967.65 पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-23 10:07 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) ने आज (23 मई 2024, गुरुवार) एक बार​ फिर से नया इतिहास रच दिया है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। जब सेंसेक्स पहली बार 1,200 अंकों की तेजी के साथ 75400 के पार जा पहुंचा। वहीं निफ्टी ने भी 22,900 के पार पहुंचकर नए शिखर को छुआ।

कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1196.98 अंक यानि कि 1.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75,418.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 369.85 अंक यानि कि 1.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,967.65 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी की कंपनियों के शेयर

आज करीब 1577 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1761 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 112 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में टॉप गेनर अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एमएंडएम के शेयर रहे। वहीं सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्प, हिंडाल्को, कोल इंडिया और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

निवेशकों की बल्ले- बल्ले

बीते तीन कारोबारी दिनों से शेयर बाजार में सुस्ती के बाद आज की शुरुआती भी सुस्त रही। लेकिन, दिन में बाजार ने छलांग लगाई और नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इस जबरदस्त तेजी के चलते बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 416 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर लगभग 420 लाख करोड़ रुपनए हो गया। इसका सीधा मतलब य​ह कि, निवेशकों ने एक दिन में ही लगभग 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक कमाए।

सुस्ती के साथ हुई थी शुरुआत

आपको बता दें कि, सुबह बाजार सुस्ती के साथ खुला था। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही सपाट स्तर पर खुले थे। जहां सेंसेक्स 4.15 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत नीचे 74,216.91 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 2.00 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत नीचे 22,595.80 के स्तर पर खुला था।

प्री-ओपनिंग में दिखी थी मजबूती

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान जहां सेंसेक्स 367.57 अंक यानि कि 0.50 प्रतिशत ऊपर 74,588.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 52.90 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत ऊपर 22,650.70 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया था।

Tags:    

Similar News