क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 114 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, निफ्टी 22,400 के ऊपर रहा
- सेंसेक्स 114.49 अंक ऊपर 73,852.94 पर बंद हुआ
- निफ्टी 34.40 अंक ऊपर 22,402.40 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.32 के स्तर पर बंद हुआ है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (24 अप्रैल 2024, बुधवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 114.49 अंकों यानि कि 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,852.94 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.40 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,402.40 के स्तर पर बंद हुआ।
आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स की कंपनियों में 4 प्रतिशत के करीब जेएसडब्ल्यू का शेयर टॉप गेनर रहा। इसके अलावा टाटा स्टील 3 प्रतिशत के करीब, पावरग्रिड 2 प्रतिशत के करीब, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी भी 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि, टेक महिन्द्रा और टीसीएस 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। लाल निशान वाले शेयरों में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टाइटन, रिलायंस और मारुति भी शामिल हैं। वहीं निफ्टी 50 की कंपनियों में सिप्ला, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंडाल्को और पावर ग्रिड के शेयर टॉप गेनर रहे।
आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.32 के स्तर पर बंद हुआ है। इससे पहले सुबह रुपया 83.37 के स्तर पर खुला था। जबकि, कल मंगलवार को रुपया 83.36 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.34 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 224 अंकों की तेजी के साथ 73963 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 53 अंक की तेजी के साथ 22421 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स ऊंचे स्तर पर कारोबार करते नजर आए थे।इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 200 अंक की तेजी के साथ 73957 के स्तर पर और निफ्टी 53 अंक की मजबूती पर 22421 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।