क्लोजिंग बेल: मतगणना के रुझान से बाजार में सुनामी, सेंसेक्स 4390 अंक टूटा, निफ्टी 22000 से नीचे बंद हुआ
- सेंसेक्स 4389.73 अंक नीचे 72,079.05 पर बंद हुआ
- निफ्टी 1,379.40 अंक नीचे 21,884.50 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के परिणाम वाले दिन देश के शेयर बाजार (Stock market) में बड़ी सुनामी से हाहाकार मच गया है। एक दिन पहले बाजार ने जहां एग्जिट पोल में एनडीए की स्पष्ट जीत के संकेत मिलने के बाद बढ़त के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वहीं कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (04 जून 2024, मंगलवार) मतगणना के रुझानों से बाजार बुरी तरह टूट गया।
कारोबार के अंत में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में 4300 अंकों से अधिक, वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) में भी 1300 से अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 4389.73 अंक यानि कि 5.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,079.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1,379.40 अंक यानि कि 5.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,884.50 के स्तर पर बंद हुआ।
टॉप गेनर और लूजर शेयर
आज समापन सत्र में करीब 331 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 3093 शेयरों में गिरावट आई और जबकि, 55 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, ओएनजीसी, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयरों को हुआ। जबकि एचयूएल, नेस्ले, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।
कोरोना के बाद सबसे बड़ी गिरावट
मंगलवार को गिरावट के चलते शेयर बाजार में कोरोना काल के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है। आज दिन में सेंसेक्स में 6000 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं निफ्टी 1900 अंक से ज्यादा फिसल गया था। यानि कि सेंसेक्स में 7.97 में फीसदी, जबकि निफ्टी 50 में 8.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जबकि, कोरोना काल में सेंसेक्स करीब 6 फीसदी के आस-पास टूटा था।
भारतीय रुपया में गिरावट
भारतीय रुपया मंगलवार को 38 पैसे गिरकर 83.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 10 पैसे गिरकर 83.24 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, कल सोमवार को सुबह रुपया 82.99 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 32 पैसे बढ़कर 83.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
सुबह भारी गिरावट के साथ खुला था बाजार
बता दें कि, आज बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 1,544.14 अंक यानि कि 2.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,924.64 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 491.10 अंक यानि कि 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,772.80 के स्तर पर खुला था।
प्री-ओपनिंग सत्र में मजबूती
प्री-ओपनिंग सत्र की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 661.59 अंक यानि कि 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,130.37 पर था, और निफ्टी 214.60 अंक या 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,478.50 पर कारोबार कर रहा था।