क्लोजिंग बेल: मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 363 अंक उछला, निफ्टी 22460 के पार
- आज स्थानीय शेयर बाजार ऊंचे स्तर पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 363.20 अंक ऊपर 74,014.55 पर बंद हुआ
- निफ्टी 135.10 अंक ऊपर 22,462.00 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) अप्रैल महीने और कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज (01 अप्रैल 2024, सोमवार) सेंसेक्स जहां 74 हजार के पार बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 22460 के पार के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 363.20 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत ऊपर 74,014.55 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 135.10 अंक यानि कि 0.61 प्रतिशत ऊपर 22,462.00 के स्तर पर बंद हुआ।
आज करीब 3015 शेयरों में बढ़ोरी देखने को मिली, वहीं 572 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 112 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, डिविस लैब्स, श्रीराम फाइनेंस और अदानी पोर्ट्स के शेयर ने लगभग 3-5 प्रतिशत की छलांग लगातार टॉप गेनर में जगह बनाई। जबकि आयशर मोटर्स, टाइटन, नेस्ले इंडिया, एलटीआईमाइंडट्री और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर लगभग 2-1 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।
वहीं सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और एलटी के शेयर टॉप गेनर रहे। जबकि टाइटन, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा प्रमुख के शेयर टॉप लूजर रहे।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 441.65 अंक यानि कि 0.60 प्रतिशत ऊपर 74,093.00 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 152.50 अंक यानि कि 0.68 प्रतिशत ऊपर 22,479.40 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 122.20 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत ऊपर 73,773.55 पर और निफ्टी 164.60 अंक या 0.74 प्रतिशत ऊपर 22,491.50 पर था।