क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 260 अंकों की ​बढ़त, निफ्टी 22000 के पार बंद हुआ

  • सेंसेक्स 260.30 अंक ऊपर 72,664.47 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 97.70 अंक ऊपर 22,055.20 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 83.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-10 10:17 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार पांच दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज (10 मई 2024, शुक्रवार) थम गया। कारोबारी सप्ताह के पाचवें और आखिरी दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 260.30 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत ऊपर 72,664.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 97.70 अंक यानि कि 0.44 प्रतिशत ऊपर 22,055.20 के स्तर पर बंद हुआ। 

आज सेंसेक्स 30 की कंपनियों में एनटीपीसी 2.80 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.55 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.45 प्रतिशत, एशियन पेंट 2.22 प्रतिशत और आईटीसी 2.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे। इसके अलावा भारती एयरटल, हिन्दुस्तान यूनिलिवर, टाटा मोटर्स, टाइटन, बजाज फाइनेंस और मारुति के शेयरों में भी 1 फीसदी से अधिक की तेजी रही।

जबकि, टीसीएस 1.68 प्रतिशत के साथ सर्वाधिक गिरावट के अलावा टॉप लूजर रहा। इसके अलावा इंफोसिस, विप्रो, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिन्द्रा, एसबीआई और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

शुक्रवार को भारतीय रुपया लगभग स्थिर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.50 पर बंद हुआ। बता दें कि, सुबह रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे बढ़कर 83.47 पर पहुंच गया था। जबकि, कल गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़कर 83.47 पर और शाम को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसा मजबूती के साथ 83.51 पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 121.18 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत ऊपर 72,525.35 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 52.30 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत ऊपर 22,009.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क सूचकांक लाल निशान पर कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 900 अंक से अधिक की गिरावट के साथ कोराबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 22,000 के निचले स्तर पर कारोबार करते देखा गया था।

Tags:    

Similar News