क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 102 अंकों की तेजी, निफ्टी 24700 के पार बंद हुआ
- सेंसेक्स 102.44 अंक बढ़कर 80,905.30 पर बंद हुआ
- निफ्टी 71.35 अंक बढ़कर 24,770.20 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Share Market) आज (21 अगस्त 2024, बुधवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव भरे सत्र के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 102.44 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत बढ़कर 80,905.30 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 71.35 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत बढ़कर 24,770.20 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी की कंपनियों में सबसे अधिक लाभ डिविस लैब्स, टाइटन कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों को मिला। जबकि, नुकसान उठाने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।
वहीं बात करें सेंसेक्स की तो 30 में से 17 शेयर हरे निशान पर रहे। इनमें टाइटन, एशियन पेंट, आईटीसी, हिन्दुस्ताल युनिलिवर, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एलएंटटी के शेयर टॉप गेनर रहे। जबकि, 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, इनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टेक महिन्द्रा, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप लूजर रहे।
बुधवार को भारतीय रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 83.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 83.81 डॉलर पर खुला था। जबकि मंगलवार की सुबह रुपया 83.86 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.79 डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 135.61 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,667.25 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 18.30 अंक यानि कि 0.074 प्रतिशत फिसलकर 24,680.55 स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (20 अगस्त 2024, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को भी मामूजी बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 102.44 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,905.30 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 71.35 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत बढ़कर 24,770.20 स्तर पर बंद हुआ था।