क्लोजिंग बेल: शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी से निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपए डूबे, सेंसेक्स 1769 अंकों टूटा, निफ्टी भी औंधे मुंह गिरा
- सेंसेक्स 1769.19 अंक नीचे 82,497.10 पर बंद हुआ
- निफ्टी 546.80 अंक नीचे 25,250.10 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया83.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सेबी के नए नियम और ईरान-इजरायल के बीच युद्ध का बड़ा असर भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में देखने को मिला है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (03 अक्टूबर 2024, गुरुवार) प्रमुख सूचकांकों में भारी गिरावट से हाहाकार मच गया। क्लोजिंग के दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में जहां 1700 से अधिक अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) भी 25300 से नीचे आ गिरा। बाजार में गिरावट की इस सुनामी से निवेशकों को करीब 11 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1769.19 अंक यानि कि 2.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,497.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 546.80 अंक यानि कि 2.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,250.10 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 1077 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 2740 शेयरों में गिरावट आई,जबकि 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट बीपीसीएल, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, एक्सिस बैंक के शेयरों में रही। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी के शेयरों में बढ़ते देखी गई।
गुरुवार को भारतीय रुपया मंगलवार के मुकाबले 14 पैसे कमजोर होकर 83.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 8 पैसे गिरकर 83.90 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि मंगलवार की सुबह रुपया 83.81 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को 83.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 877.24 अंक यानि कि 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,389.05 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 259.40 अंक यानि कि 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,537.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 1,202.62 अंक यानि कि 1.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,063.67 पर और निफ्टी 374.90 अंक यानि कि 1.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,422 पर था।