क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 195 अंकों की गिरावट, निफ्टी 22,350 पर बंद हुआ
- गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
- सेंसेक्स में 195.16 अंकों की गिरावट
- निफ्टी भी 49.30 अंक नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (05 मार्च 2024, मंगलवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 195.16 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत नीचे 73,677.13 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 49.30 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,356.30 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 1080 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 2232 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 59 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, एसबीआई और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान पर रहें जबकि, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर लाल निशान पर रहे।
वहीं सेंसेक्स की कंपनियों में, टाटा मोटर्स में लगभग 3.50 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। इसके अलावा एयरटेल, एसबीआई, सन फार्मा, एनटीपीसी, एमएंडएम और इंडसइंड बैंक के शेयर भी हरे निशान पर रहे। जबकि, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रहे। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल और एचयूएल के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए।
आज भारतीय रुपया पिछले बंद 82.89 के मुकाबले 82.89 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ है। जबकि, सुबह भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.90 प्रति डॉलर पर खुला था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 240.35 अंक यानि कि 0.33 प्रतिशत नीचे 73,631.94 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 70.40 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,335.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सपाट कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 10.67 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत नीचे 73,861.62 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 19.40 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत नीचे 22,386.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।