क्लोजिंग बेल: सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 52 अंक टूटा, निफ्टी 22,530 पर बंद हुआ
- बीएसई लाल और एनएसई हरे निशान पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 52.63 अंक नीचे 73,953.31 पर बंद हुआ
- निफ्टी 27.05 अंक ऊपर 22,529.05 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) आज (21 मई 2024, मंगलवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) लाल निशान पर और एनएसई निफ्टी (Nifty) हरे निशान पर रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 52.63 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 73,953.31 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.05 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत ऊपर 22,529.05 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए। इनमें टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया, इंडसइंड बैंक आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
वहीं निफ्टी की 50 कंपनियों में 23 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और अदानी पोर्ट्स और एसईजेड के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी इंडिया, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे।
आज मंगलवार को भारतीय रुपया 83.31 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया शुक्रवार के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 83.31 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, बीते सत्र में शुक्रवार को रुपया 83.50 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 82.46 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत नीचे 73,923.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 17.50 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत नीचे 22,484.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स 238.07 अंक यानि कि 0.32 प्रतिशत ऊपर 74,244.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 408.90 अंक यानि कि 1.82 प्रतिशत नीचे 22,093.10 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया था।