क्लोजिंग बेल: बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स में 434 अंकों की गिरावट, निफ्टी 22,100 के नीचे बंद हुआ
- सुस्त संकेतों के बीच बाजार में बड़ी गिरावट आई
- सेंसेक्स 434.31 अंक नीचे 72,623.09 पर बंद हुआ
- निफ्टी 141.90 अंक नीचे 22,055.05 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के बीच देश के शेयर बाजार (Stock Market) में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। दिनभर उठा-पटक का माहौल जारी रहा और कारोबार के अंत में प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (21 फरवरी 2024, बुधवार) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 434.31 अंक यानि कि 0.59 प्रतिशत नीचे 72,623.09 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी की 141.90 अंक यानि कि 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,055.05 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में टॉप पर टाटा स्टील रहा। इसके बाद एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, एमएंडएम और आईसीआईसीआई बैंक भी हरे निशान पर बंद हुए। जबकि, एनटीपीसी, पावरग्रिड, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे।
बात करें निफ्टी 50 की तो टाटा स्टील, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, एमएंडएम, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स और मारुति शीर्ष टॉप गेनर में शामिल हुए। जबकि, टॉप लूजर में बीपीसीएल के शेयर रहे, जिसमें 3.50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा एनटीपीसी, कोल इंडिया, पावरग्रिड, विप्रो, इंफोसिस, डिवीज लैब, एचडीएफसी लाइफ, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एलटीआईएम और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाल निशान पर रहे।
आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे बढ़कर 82.96 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 82.97 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 82.91 प्रति डॉलर पर खुला था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 11.31 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत ऊपर 73,068.71 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की 12.50 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत ऊपर 22,209.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स मिला-जुला कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 59.69 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत ऊपर 73,117.09 पर और निफ्टी 93.50 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत नीचे 22,103.50 पर था।