क्लोजिंग बेल: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 102 टूटा, निफ्टी 24,510 से नीचे बंद हुआ
- सेंसेक्स 102.57 अंक नीचे 80,502.08 पर बंद हुआ
- निफ्टी 21.65 अंक नीचे 24,509.25 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (22 जुलाई 2024, सोमवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 102.57 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,502.08 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.65 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,509.25 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 1953 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1575 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में आई। जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा कंज्यूमर और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।
वहीं बात करें सेंसेक्स की तो 30 में से 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें सबसे ज्यादा गिरावट रिलायंस, कोटक बैंक, आईटीसी, एसबीआई, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में रही। जबकि, 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और पावरग्रिड के शेयरों में सर्वाधिक तेजी रही।
सोमवार को भारतीय रुपया 83.66 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। जबकि, सुबह रुपया 83.66 प्रति डॉलर पर खुला था। वहीं शुक्रवार की सुबह रुपया गुरुवार के मुकाबले 83.63 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.66 डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 301.36 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,303.29 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 117.70 अंक यानि कि 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,413.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक कमजोर कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 782.23 अंक यानि कि 0.97 प्रतिशत गिरकर 79,822.42 पर और निफ्टी 142.40 अंक या 0.58 प्रतिशत गिरकर 24,388.50 पर कारोबार कर रहा था।