क्लोजिंग बेल: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 900 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी 22,000 के नीचे बंद हुआ

  • सेंसेक्स 906.07 अंक नीचे 72,761.89 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 338.00 अंक नीचे 21,997.70 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 82.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-13 10:12 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भारी गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (13 मार्च 2024, बुधवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 906.07 अंक यानि कि 1.23 प्रतिशत नीचे 72,761.89 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 338.00 अंक यानि कि 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,997.70 के स्तर पर बंद हुआ। 

इससे पहले ही दोपहर में जबरदस्त गिरावट से बाजार में हाहाकार मच गया था। जहां दोपहर 2.30 बजे सेंसेक्स 1,046 अंक यानि कि 1.42% टूटकर 72,621 स्‍तर पर कारोबार कर रहा था तो वहीं निफ्टी 388 अंक यानि कि 1.74% नीचे जा गिरा था। इस भारी गिरावट के कारण बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 12.67 लाख करोड़ रुपए घटकर 372 लाख करोड़ रुपए हो गया।

आज भारतीय रुपया पिछले बंद 82.77 के मुकाबले गिरकर 82.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि, सुबह मामूली गिरावट के साथ 82.81 प्रति डॉलर पर खुला था। इससे पहले कल मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 82.74 पर खुला था।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर टॉप लूजर रहे।

निफ्टी की कंपनियों में अदानी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एनटीपीसी के शेयर टॉप लूजर रहे। वहीं आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 247.61 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत ऊपर 73,915.57 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 61.70 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत ऊपर 22,397.40 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स मिला-जुला कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 26.55 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत नीचे 73,641.41 पर और निफ्टी 121.80 अंक या 0.55 प्रतिशत ऊपर 22,457.50 पर था।

Tags:    

Similar News