क्लोजिंग बेल: रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स 58 अंक टूटा, निफ्टी 22650 के नीचे बंद हुआ

  • दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद लाल निशान में पहुंचा बाजार
  • सेंसेक्स 58.80 अंक नीचे 74,683.70 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी 23.55 अंक नीचे 22,642.75 के स्तर पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-09 10:14 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज की शुरुआत भले शानदार रही हो, लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे चरण में बाजार लाल निशान में चला गया। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड स्तर पर बने रहने में विफल रहे। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (09 अप्रैल 2024, मंगलवार) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 58.80 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत नीचे 74,683.70 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.55 अंक यानि कि 0.1 प्रतिशत ​की मामूली गिरावट के साथ 22,642.75 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में करीब 1434 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 2269 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 100 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स के शेयर टॉप लूजर रहे।

जबकि, बात करें सेंसेक्स की कंपनियों की तो, ICICI बैंक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहे। साथ ही टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, नेसले इंडिया, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एचसीएल टेक, मारुति और सनफार्मा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट, रिलायंस और टाइटन के शेयर टॉप लूजर रहे। इसके अलावा L&T, टाटा मोटर्स, ITC, TCS, विप्रो, टेक महिन्द्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट सहित बाकी प्रमुख शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए।

बता दें कि, सुबह के सत्र में शानदार ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार नए रिकॉर्ड के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स जहां 166.83 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत ऊपर 74,909.33 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 50.90 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत ऊपर 22,717.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स ऊंचे स्तर पर कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 301.68 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत ऊपर 75,044.18 पर और निफ्टी 87.80 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत ऊपर 22,754.10 पर था।

Tags:    

Similar News