क्लोजिंग बेल: बाजार की तूफानी रफ्तार पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 264 अंक लुढ़का, निफ्टी 26200 से नीचे बंद हुआ

  • सेंसेक्स 264.27 अंक नीचे 85,571.85 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 37.10 अंक नीचे 26,178.95 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 83.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-27 10:09 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार (Share Market) में बीते दिनों से जारी तूफानी रफ्तार पर आज (27 सितंबर 2024, शुक्रवार) ब्रेक लग गया है। ऐसे में दिनभर के उतार- चढ़ाव भरे सत्र के बाद मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 264.27 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,571.85 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 37.10 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,178.95 के स्तर पर बंद हुआ। 

कारोबार के अंत में करीब 1900 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1878 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में पावर ग्रिड कॉर्प, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे। जबकि बीपीसीएल, सिप्ला, सन फार्मा, कोल इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

बात करें सेंसेक्स की तो, 30 में से 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एल एंड टी और अडाणी पोर्ट्स के शेयर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे। जबकि सनफार्मा, टाइटन, एनटीपीसी, रिलायंस, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

शुक्रवार को भारतीय रुपया कमजोर होकर 83.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 83.65 प्रति डॉलर पर सपाट खुला था। जबकि, कल गुरुवार की सुबह रुपया 83.66 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स महज 13.01 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत बढ़कर 85,849.13 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी सिर्फ 12.60 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत बढ़कर 26,228.60 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 42.51 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत बढ़कर 85,878.63 पर और निफ्टी 42.50 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत बढ़कर 26,258.50 पर पहुंच गया था।

Tags:    

Similar News