क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 126 अंक नीचे, निफ्टी 24,000 से नीचे बंद हुआ
- सेंसेक्स 166.33 अंक नीचे 78,593.07 पर बंद हुआ
- निफ्टी 63.05 अंक नीचे 23,992.55 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) आज (06 अगस्त 2024, मंगलवार) दिनभर के भारी उतार- चढ़ाव के बाद गिरावट पर बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 166.33 अंकों यानि कि 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,593.07 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 63.05 अंकों यानि कि 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,992.55 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी 50 की कंपनियों में एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल और एसबीआई के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचयूएल, एलएंडटी और टेक महिंद्रा के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
मंगलवार को भारतीय रुपया कल के बंद स्तर के मुकाबले 83.95 प्रति डॉलर पर नये रिकॉर्ड निम्न स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 83.85 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला। जबकि, सोमवार की सुबह रुपया 83.78 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 10 पैसे गिरकर 83.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,531.32 पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,287.35 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान सेंसेक्स 2,106.23 अंक यानि कि 2.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,875.72 पर और निफ्टी 611.70 अंक यानि कि 2.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,106 पर कारोबार करते नजर आया था।