क्लोजिंग बेल: रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 80700 के पार, निफ्टी 24600 के ऊपर
- सेंसेक्स 51.69 अंक बढ़कर 80,716.55 पर बंद हुआ
- निफ्टी 26.30 अंक बढ़कर 24,613 पर बंद हुआ
- भारतीय रुपया 83.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) एक बार फिर अपने पुराने रकॉर्ड ध्वस्त कर नए शिखर पर जा पहुंचा है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (16 जुलाई 2024, मंगलवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) जहां पहली बार 80800 के पार जा पहुंचा। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) ने भी 24600 के पार पहुंचकर आल टाइम हाई बनाया। हालांकि, सुबह के सत्र की अपेक्षा कारोबार के अंत में स्तर मामूली नीचे रहा।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 51.69 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत बढ़कर 80,716.55 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.30 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत बढ़कर 24,613 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयर
कारोबार के अंत में करीब 1791 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1726 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे अधिक लाभ कोल इंडिया, बीपीसीएल, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और भारती एयरटेल के शेयरों को हुआ। जबकि श्रीराम फाइनेंस, डॉ. रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में रहे।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयर
वहीं बात करें सेंसेक्स की तो, सबसे अधिक लाभ हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों को मिला। जबकि, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे।
भारतीय रुपया में स्थिरता
भारतीय रुपया कल के बंद स्तर के मुकाबले मंगलवार को 83.58 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 83.59 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था। जबकि, सोमवार सुबह रुपया 83.54 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
रिकॉर्ड स्तर पर खुला था बाजार
आपको बता दें कि, सुबह बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 138.80 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत बढ़कर 80,803.66 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 42.90 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत बढ़कर 24,629.60 के स्तर पर खुला था।
बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो, बेंचमार्क सूचकांक मिश्रित कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 167.37 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत बढ़कर 80,832.23 पर और निफ्टी 9.00 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत गिरकर 24,577.70 पर बंद हुआ था।