क्लोजिंग बेल: नए शिखर पर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 78600 के पार, निफ्टी 23800 के ऊपर बंद हुआ

  • सेंसेक्स 620.73 अंक ऊपर 78,674.25 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 147.50 अंक ऊपर 23,868.80 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 83.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-26 10:06 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Share Market) में लगातार दूसरे दिन (26 जून 2024, बुधवार) तूफानी तेजी देखने को मिली है। इसी के साथ मार्केट ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। कारोबार के अंत में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने जहां 78600 के पार पहुंचकर नई ऊंचाई को छुआ। वहीं एनएसई निफ्टी ने भी (Nifty) जबरदस्त तेजी के साथ पहली बार 23860 के साथ आल टाइम हाई बनाया।

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 620.73 अंक यानि कि 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,674.25 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 147.50 अंक यानि कि 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,868.80 के स्तर पर बंद हुआ। 

निफ्टी (Nifty)

कारोबार के अंत में करीब 1634 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1763 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा लाभ में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, ईसीआईसीआई बैंक और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल रहे। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो, एमएंडएम, टाटा स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में रहे।

सेंसेक्स (Sensex)

वहीं बात करें सेंसेक्स की तो 30 में से 18 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें रिलायंस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, अडाणी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे। जबकि, 12 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा स्टील, टेक महिन्द्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे।

भारतीय रूपया

बुधवार को भारतीय रुपया 14 पैसे गिरकर 83.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 83.45 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, मंगलवार की सुबह रुपया 83.49 पर खुला था और शाम को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 83.41 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

सुस्त शुरुआत

आपको बता दें कि, सुबह बाजार की सुस्त शुरुआत हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 40.50 अंक यानि कि 0.05% की बढ़त के साथ 78,094.03 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 1.80 अंक यानि कि 0.01% की बढ़त के साथ 23,723.10 के स्तर पर खुला था।

रिकॉर्ड क्लोज

जबकि, बीते कारोबारी दिन बाजार (25 जून 2024, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला था और शाम को तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 712.44 अंक यानि कि 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,053.52 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 183.45 अंक यानि कि 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,721.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News