शेयर मार्केट: बाजार ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार पहुंचा 80 हजार के पार, निफ्टी 24300 से ऊपर

  • सेंसेक्स 545.35 अंक बढ़कर 79,986.80 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 162.65 अंक बढ़कर 24,286.50 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 83.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-03 10:08 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) लगातार नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (03 जुलाई 2024, बुधवार) भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बाजार में आई तूफानी तेजी के चलते प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 80 हजार के पार जा पहुंचा। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) ने भी 24300 के पार पहुंचकर नए शिखर को छुआ। हालांकि, कारोबार के अंत तक यह रफ्तार कुछ धीमी पड़ गई।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 545.35 अंक यानि कि 0.69 प्रतिशत बढ़कर 79,986.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 162.65 अंक यानि कि 0.67 प्रतिशत बढ़कर 24,286.50 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी में टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयर

कारोबार के अंत में करीब 2075 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1372 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अडानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर ने सर्वाधिक लाभ कमाया। वहीं टीसीएस, टाइटन कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में रहे।

सेंसेक्स में टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयर

वहीं बात करें सेंसेक्स की तो 30 में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और पावरग्रिड के शेयर टॉप गेनर रहे। जबकि, टीसीएस, टाइटन, रिलायंस, टाटा मोटर्स और एल एंड टी के शेयर टॉप लूजर रहे।

भारतीय रुपया में गिरावट

बुधवार को भारतीय रुपया मामूली गिरावट के साथ 83.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सुबह भारतीय रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, मंगलवार की सुबह भारतीय रुपया 83.50 प्रति डॉलर पर खुला था। वहीं शाम को मामूली गिरावट के साथ 83.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बाजार की तूफानी शुरुआत

आपको बता दें कि, सुबह बाजार तूफानी तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 481.44 अंक यानि कि 0.61 प्रतिशत बढ़कर 79,922.89 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 137.40 अंक यानि कि 0.57 प्रतिशत बढ़कर 24,261.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 675.72 अंक यानि कि 0.85 प्रतिशत बढ़कर 80,117.17 पर और निफ्टी 136.20 अंक यानि कि 0.56 प्रतिशत बढ़कर 24,260 पर पहुंच गया था।

Tags:    

Similar News