Sale offers: नथिंग फोन 2a की भारत में पहली बिक्री शुरू, जानिए कीमत और ऑफर

  • फोन कीखरीदी पर 2,000 रुपए की तत्काल छूट
  • फोन एक्सचेंज पर 2,000 रुपए की अतिरिक्त छूट
  • बेस वेरिएंट आज 19,999 रुपए में मिल सकता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-12 07:18 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता नथिंग (Nothing) ने इस महीने के पहले हफ्ते में अपना नया हैंडसेट नथिंग फोन 2ए (Nothing Phone 2a) को भारत में लॉन्च किया था। वहीं इस ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आने वाले स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। इस दौरान ग्राहकों के लिए कई शानदार ऑफर भी दिए जा रहे हैं। Nothing Phone 2a में 12GB रैम और 5000 mAh की बड़ी बैटरी के अलावा इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं पहली सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

सेल के दौरान मिल रहे ये ऑफर

Nothing Phone 2a की खरीदी पर एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 2,000 रुपए की तत्काल छूट मिलेगी। साथ ही फोन एक्सचेंज पर 2,000 रुपए की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। यही नहीं, आज ग्राहकों को बेस वेरिएंट आज 19,999 रुपए में मिल सकता है।

इसके अलावा जो ग्राहक फ्लिपकार्ट से फोन (2a) खरीदते हैं, उन्हें 2,499 रुपए की कीमत वाला CMF बड्स 1,999 में उपलब्ध होगा। वहीं 2,999 रुपए की कीमत वाला 65W CMF GaN चार्जर 1,999 रुपए में मिलेगा। ध्यान रहे यह ऑफर खरीदारी के दिन से 30 दिनों के लिए वैध है।

कीमत

नथिंग फोन 2ए बेस मॉडल की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है, इस कीमत में 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 8GB रैम+256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए और 12GB रैम+256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए रखी गई है। यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Nothing Phone 2a स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल कैमरा यूनिट मिलती है। इसमें OIS + EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह फोन Nothing OS 2.5 बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। इस फोन में 12GB तक रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जबकि, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Tags:    

Similar News