108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Xiaomi Mi CC9 Pro लॉन्च, जानें कीमत

108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Xiaomi Mi CC9 Pro लॉन्च, जानें कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-05 09:29 GMT
108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Xiaomi Mi CC9 Pro लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi ने दुनिया का पहला 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन आज लॉन्च कर दिया है। यह फोन Mi CC9 Pro है, जो कि फिल्हाल चीनी बाजार में लॉन्च हुआ है। इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं और इसका लुक और डिजाइन भी आकर्षित है। क्या है इस फोन की कीमत और कितना खास है ये फोन, आइए जानते हैं...

कीमत
Xiaomi Mi CC9 Pro को चीनी मार्केट में 2,799 युआन यानी करीब 28000 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं इसके 8GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,099 (करीब 31,000 रुपए) और 8GB रैम व 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 35,000 रुपए) रखी गई है।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.47 इंच की कर्व्ड FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2340x1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। डिस्प्ले डॉट ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कैमरा
Xiaomi Mi CC9 Pro में फोटोग्राफी के लिए पेंटा (पांच) रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5,260mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। 

Tags:    

Similar News