Vivo U20 भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 10,990 रुपए
Vivo U20 भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 10,990 रुपए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी U सीरीज का नया हैंडसेट Vivo U20 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू कलर विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स...
कीमत और उपलब्धता
इस फोन की सेल 28 नवंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बात करें कीमत की तो इस फोन की शुरुआती कीमत 10,990 रुपए रखी गई है। यह कीमत 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं इसके 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपए है।
इस फोन को Amazon India और Vivo की E-shop से खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस फोन में 6.53 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3% है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX499 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड Funtouch OS पर रन करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में दी गई स्टोरेज को मेमरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। फोन के रिटेल बॉक्स में 18 वॉट का चार्जर दिया गया है। कंपनी के अनुसार बैटरी 273 घंटे का स्टैंडबाइ टाइम, 21 घंटे का इंस्टाग्राम यूसेज, 17 घंटे का फेसबुक यूसेज और 11 घंटे का यूट्यूब यूसेज देने में सक्षम है।