Ubon SW-1 स्मार्ट वॉच हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
Ubon SW-1 स्मार्ट वॉच हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेक कंपनी Ubon ने अपनी नई स्मार्टवॉच को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे Ubon SW-11 नाम दिया गया है, जिसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। खास बात यह कि इसमें दी गई डिस्प्ले हमेशा ऑन रहेगी। कितनी खास है ये स्मार्टवॉच और क्या है इसकी कीमत, आइए जानते हैं...
कीमत और उपलब्धता
बात करें कीमत की तो इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,199 रुपए रखी है। हालांकि, अमेजन से इसे 1,599 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्ट वॉच ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ ई-कॉमर्स साइट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन
Ubon SW-11 स्मार्ट वॉच में 1.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि 240×240 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। एंड्रॉयड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाली इस स्मार्टवॉच में 150 mAh की बैटरी दी है।
कंपनी क अनुसार इसकी बैटरी लगातार 7 दिन तक का बैकप देने में सक्षम है। यह बैटरी तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यूजर्स को इस वॉच के साथ दो स्ट्रैप्स और चार्जिंग केबल मिलेगा।
फीचर्स
इस स्मार्ट वॉच में स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप काउंटर, रिमाइंडर और ट्रैनिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट, बीपी, कैलरी काउंटर और पेस ट्रैकिंग जैसे सेंसर के साथ अलार्म, रिमांडर और टाइमर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।