Sale: OnePlus 8 की पहली बिक्री आज, कंपनी दे रही ये शानदार ऑफर

Sale: OnePlus 8 की पहली बिक्री आज, कंपनी दे रही ये शानदार ऑफर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-18 05:30 GMT
Sale: OnePlus 8 की पहली बिक्री आज, कंपनी दे रही ये शानदार ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus (वनप्लस) ने बीते माह अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 8 (वनप्लस 8) और OnePlus 8 Pro (वनप्लस 8 प्रो) को ग्लोबली लॉन्च किया था। इनमें से आज OnePlus 8 5G (वनप्लस 8 5जी) की भारत में पहली सेल है। यह सेल दोपहर 2 बजे Amazon India (अमेजॅन इंडिया) पर शुरू होगी। इस सेल के लिए कंपनी ग्राहकों को कई शानदार ऑफर उपलब्ध करा रही है। 

आपको बता दें कि OnePlus 8 5G तीन कलर ओनेक्स ब्लैक, ग्लेशियल ग्रीन और इंटरस्टेलर ग्लो में उपलब्ध होगा। बात करें कीमत की तो इस स्मार्टफोन के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 41,999 रुपए है। वहीं 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 44,999 रुपए जबकि 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपए रखी गई है।

Realme TV और Realme Watch भारत में इस दिन होगी लॉन्च

ये हैं शानदार ऑफर्स
OnePlus 8 5G की खरीदी के लिए भारतीय स्टेट बैंक कार्ड धारकों को EMI ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं अमेजॅन पे से प्री-बुकिंग करने पर 1,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को 12 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी यहां मिलेगा। जबकि जियो ग्राहकों को OnePlus 8 5G की खरीदी पर 6000 रुपए तक के लाभ दिए जा रहे हैं। ग्राहकों को ऑडिवल सर्विस पर 1,200 रुपए कीमत के फायदे और 6 फ्री ऑडियो बुक्स भी दी जाएंगी।

फेक न्यूज रोकने WhatsApp की नई मुहिम, मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले देगा वॉर्निंग

Onelus 8 5G के स्पेसिफिकेशंस
Oneplus 8 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55 इंच की फुल HD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि HDR 10+ को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें सोनी का 48 मेगापिक्सल प्राइमरी  सेंसर, दूसरा 16 मेगाप्क्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। 

बेहतर परफोर्मेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है। Oneplus 8 में पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो कि वॉर्प चार्ज 30T सपोर्ट करता है। कंपनी के अनुसार यह सिर्फ 22 मिनट में फोन 0 से 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

Tags:    

Similar News