न्यू स्मार्टफोन: Honor X9c Smart मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा चिपसेट के साथ मलेशिया में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 108-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है
  • वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,800mAh की बैटरी है
  • मूनलाइट व्हाइट और ओशन सियान कलर में उपलब्ध

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-03 09:16 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने मलेशिया में अपने नए हैंडसेट एक्स9सी स्मार्ट (X9c Smart) को लॉन्च कर दिया है। इसमें मैजिक कैप्सूल फीचर दिया गया है, जो iPhone पर Apple के डायनामिक आइलैंड फीचर की तरह एक कोलैप्सेबल नोटिफिकेशन बार है। फोन में 108-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 5,800mAh की बैटरी है जो वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसे ऑनर मलेशिया वेबसाइट पर 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लिस्ट किया गया है। इसे फोन मूनलाइट व्हाइट और ओशन सियान कलरवे में पेश किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी कीमत की जानकारी शेयर नहीं की है। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन...

Honor X9c Smart स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2,412 x 1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें डायनेमिक, DC फ्लिकर-फ्री डिमिंग है और 850 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में f/1.75 अपर्चर और 3x लॉसलेस ज़ूम के साथ 108-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह AI-समर्थित इमेजिंग और एडिटिंग टूल से लैस है।

यह हैंडसेट Android 14-आधारित MagicOS 8.0 स्किन के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। इसमें 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,800mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Honor X9c में धूल और 360-डिग्री वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP65M-रेटेड बिल्ड है।

Tags:    

Similar News