न्यू ईयरबड्स: Honor Earbuds X8 चीन में 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स
- X8 TWS इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं
- इनमें AI-सपोर्ट नॉइज रिडक्शन फीचर दिया गया है
- इन-ईयर डिजाइन के साथ 10mm ड्राइवर मिलते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने घरेलू बाजार में अपने लेटेस्ट ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरबड्स एक्स 8 (Honor X8 TWS) को लॉन्च कर दिया है। ये ईयरबड्स गोल्डन ईयर सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। कंपनी के अनुसार, X8 TWS यूजर्स को एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। इनमें AI-सपोर्ट नॉइज रिडक्शन फीचर और चार EQ प्रीसेट सपोर्ट मिलता है। साथ ही ये धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54-रेटेड हैं। हेडसेट गोल्ड और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Honor Earbuds X8 की कीमत
इस ईयरबड्स को चीन में CNY 299 (लगभग 3,500 रुपए) की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। ईयरबड्स हॉनर चाइना ई-स्टोर के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं, जहां से उन्हें CNY 249 (लगभग 2,900 रुपए) की विशेष प्री-सेल कीमत पर बुक किया जा सकता है।
Honor Earbuds X8 की स्पेसिफिकेशन
इस ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन दी गई है और ये 10mm डायनेमिक ड्राइवर यूनिट से लैस हैं। इयरबड्स गोल्डन ईयर सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं, जिसको लेकर कंपनी का दाा है कि ये यूजर्स को एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। ईयरबड्स के स्टेम पर टच कंट्रोल सेंसर हैं।
Honor Earbuds X8 को चार प्रीसेट EQ मोड पावरफुल बास, वार्म वोकल्स, क्लासिकल साउंडट्रैक और ब्राइट हाई नोट्स मिलते हैं। ईयरबड्स को Honor स्मार्ट स्पेस एप्लिकेशन के माध्यम से टॉगल किया जा सकता है। इनमें क्लीयर कॉल के लिए AI-सपोर्ट नॉइज रिडक्शन तकनीक दी गई है।
Honor Earbuds X8 में 41mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 510mAh की सेल है। कंपनी के अनुसार, ईबयरबड्स सिंगल चार्ज पर नौ घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं, जबकि केस के साथ इनकी कुल बैटरी लाइफ 40 घंटे तक की है। वहीं 10 मिनट का क्विक चार्ज पर इन्हें तीन घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
TWS ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ-साथ ऑडियो कोडेक्स SBC और AAC को सपोर्ट मिलता है। इनमें Google फास्ट पेयर और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी फीच मिलता है।