न्यू टैबलेट: Acer Iconia iM10-22 और iM9-12M भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Iconia iM9-12M 8.7-इंच मॉडल में मेटल बॉडी है iM10-22 10.36-इंच टैबलेट में 2K स्क्रीन दी गई है दोनों टैबलेट ऑनलाइन गोल्ड कलर ऑप्शन में लिस्ट हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवानी कंपनी एसर (Acer) ने भारत में अपने दो नए टैबलेट आइकोनिया आईएम9-12एम 8.7 (iM9-12M) और आइकोनिया आईएम10-22 10.36 (Iconia iM10-22) लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही टैबलेट स्ट्रीमिंग, प्रोडक्टिविटी और मल्टीटास्किंग जैसी विभिन्न एक्टिविटी के लिए हैं। दोनों Android 14 पर चलते हैं और डुअल-बैंड वाई-फाई, डुअल सिम 4G LTE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।
एसर आइकोनिया टैब iM9-12M 8.7-इंच मॉडल में मेटल बॉडी है, जबकि iM10-22 10.36-इंच टैबलेट में 2K स्क्रीन और बिल्ट-इन प्योरवॉयस क्वाड स्पीकर हैं। आइए जानते हैं दोनों टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Acer Iconia iM10-22 और iM9-12M की कीमत और उपलब्धता
एसर आइकोनिया 8.7 (iM9-12M) की भारत में कीमत 11,990 रुपए से शुरू होती है, जबकि एसर आइकोनिया 10.36 (iM10-22) की शुरुआती कीमत 14,990 रुपए है। दोनों टैबलेट ऑनलाइन गोल्ड कलर ऑप्शन में लिस्ट किए गए हैं। ग्राहक इन टैबलेट को Amazon, एसर इंडिया वेबसाइट और एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स के जरिए खरीद सकेंगे। कंपनी ने बताया कि ऊपर दी गई कीमतें सीमित ऑफर अवधि के लिए वैध हैं।
Acer Iconia iM10-22 और iM9-12M की स्पेसिफिकेशन
एसर आइकोनिया (iM9-12M) में 8.7 इंच की WXGA IPS मल्टी-टच स्क्रीन है, जो कि 1,340 x 800 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। जबकि, आइकोनिया (iM10-22) में 10.36 इंच की IPS डिस्प्ले है, जो कि 2K (2,000 x 1,200 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए Acer Iconia 8.7 में 8-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। जबकि, Acer Iconia 10.36 में 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
Acer Iconia 8.7 में 4GB LPDDR4 रैम के साथ मीडियाटेक हेलियो P22T चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 64GB eMMC स्टोरेज दी गई है। वहीं Acer Iconia 10.36 में 6GB LPDDR4 रैम के साथ मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट दिया गया है। इसमें 128GB eMMC स्टोरेज मिलती है।
दोनों मॉडल Android 14 OS के साथ आते हैं। ऑडियो के लिए, Acer Iconia 8.7 में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं, जबकि 10.36-इंच वाले वेरिएंट में क्वाड स्टीरियो स्पीकर यूनिट दी गई है। जबकि, पावर बैकअप के लिए Acer Iconia 8.7 में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी है। वहीं Acer Iconia 10.36 में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,400mAh की बैटरी मिलती है।