युध्रा रिव्यू: सिद्धांत चतुर्वेदी की दमदार एक्टिंग कर देगी मुरीद, बेहद मजेदार है 'युध्रा'
- एक्शन मूवी है पसंद तो थिएटर्स में देखें 'ध्रुवा'
- 142 मिनट की मूवी को अब तक मिल चुकी 4 स्टार रेटिंग
- सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ कई अन्य शानदार कलाकार देखने मिलेंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 में अभी तक काफी चुनिंदा ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्हें दर्शकों ने पसंद किया है। इस साल की बेहतरीन फिल्मों में एक नाम 'युध्रा' का भी जुड़ गया है। फिल्म की कहानी युध्रा (सिद्धांत चतुर्वेदी) की है, जिसको एंगर इश्यूज हैं। कहानी आगे बढ़ती है और युध्रा, ड्रग माफियाओं के खिलाफ मैदान में उतरता है और फिर होता है ढेर सारा एक्शन।
सिद्धांत ने फिर से अपनी एक्टिंग से जीता फैंस का दिल
इस फिल्म को देख कर ये बात तो साफ हो गई है कि सिद्धांत चतुर्वेदी, लंबी रेस के घोड़े हैं। इससे पहले वो 'गहराइयां', 'गली ब्वॉय' और 'खो गए हम कहां' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। वहीं अब हार्डकोर एक्शन में भी उनका दम दिखा है। इसके अलावा राघव जुयाल, गजराज राव, राम कपूर, मालविका मोहनन और राज अर्जुन ने भी दिल जीतने वाला काम किया है।
पसंद है एक्शन तो पसंद आएगी ये फिल्म
एक्शन लवर्स को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आएगी। हालांकि ऐसा नहीं है कि फिल्म में सिर्फ एक्शन ही है। फिल्म की कहानी की डिमांड है एक्शन और कहीं पर भी वो जबरदस्ती नहीं लगता है। फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स तो हैरान कर देते हैं। वहीं फिल्म की एडिटिंग अच्छी है और कोई भी सीन्स जबरदस्ती का लंबा और ऊबाऊ नहीं लगता है। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर भी बढ़िया है।
फिल्म को मिली 4 स्टार रेटिंग
फिल्म में वो हर एलीमेंट है, जो इसे फुल मसालेदार बनाती है। हमारी तरफ से फिल्म को 4 स्टार्स। इसे आप फैमिली और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।
फिल्म: 'युध्रा'
कहां देखें: थिएटर
रेटिंग्स: 4 स्टार
प्रमुख स्टारकास्ट: सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, गजराज राव, राम कपूर, मालविका मोहनन और राज अर्जुन
डायरेक्टर: रवि उद्यावर
अवधि: 142 मिनट