एल्विश-मैक्सटर्न विवाद: ट्रोल होने पर एल्विश ने रखा अपना पक्ष, बोले - उसने मुझे और मेरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी, इसलिए पीटा
- यूट्यूबर के साथ मारपीट विवाद में बोले एल्विश
- धमकी देने पर पीटने की कही बात
- इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो किया पोस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ मारपीट को लेकर बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव को देशभर में ट्रोल किया जा रहा है। कई लोग सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लिख रहे हैं। इस बीच मैक्सटर्न के आरोपों का जबाव देने के लिए सामने आए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर मामले पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा, 'बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही हैं मुझे लेकर। एक वीडियो आपने देखी होगी जिसमें मैं हाथ उठा रहा हूं मैक्सटर्न के ऊपर। एक वीडियो में मैक्सटर्न मुझे लेकर कह रहा है कि ये गुंडा है, मुझे मारने की कोशिश की और उसी के बेसिस पर आपने मुझे मुजरिम करार कर दिया है कि एल्विश तो गुंडा है, बदमाश है। ये तो ऐसा है वैसा है। पॉलिटिकल इसको सपोर्ट है। सारी बातें मैं एक-एक करके क्लियर करूंगा।'
एल्विश यादव ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि एक साइड की स्टोरी आपने सुनी। दूसरी साइड की स्टोरी भी जानने का आपको हक है और मुझे सुनाने का हक है। जो लोग हरकतें करके विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं। जो ये लोग मेरे खिलाफ इकट्ठे होकर आवाज उठा रहे हैं, बहुत पुरानी आदत है मुझे 2020 से झेल रहा हूं मैं. जो ये लेफ्ट लॉबी इकट्ठी हो जाती है। चलो ठीक है। मेरे साइड की भी स्टोरी सुन हो भाई। आप उसका ट्विटर हैंडल खोलना, जब मैं बिग बॉस में गया था। 8 महीने हो गए हैं, 8 महीने से आप देखना कि मैं क्या कर रहा हूं मैक्सटर्न के साथ और मैक्सटर्न मेरे साथ क्या कर रहा है। उसका हर ट्वीट मेरे खिलाफ मिल जाएगा. मुझे पोक करते हुए मिल जाएगा। सारी चीज मिल जाएगी। आपको लग रहा है कि पूरी स्टोरी सुननी है, हम सुनाएंगे आपको पूरी स्टोरी सुननी है, हम सुनाएंगे आपको पूरी स्टोरी।'
एल्विश ने बताया कि बीच में कई दफा मैक्सटर्न से उनकी मुलाकात भी हुई। तब मेरे दिमाग में यह बात आती थी कि ये मेरे प्रशंसकों को गंवार और मुझे बुरा क्यों कहता है। उन्होंने बताया कि वो मैक्सटर्न से कॉल पर बात करना चाहते थे, लेकिन मैक्सटर्न ने उन्हें गुरुग्राम में मुलाकात करने के लिए बुलाया था। इस दौरान उसने उन्हें धमकी देते हुए कहा, 'तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा।'
इस के बाद एल्विश गुस्सा हुए और यूट्यूबर से उसकी लोकेशन मांगी। जब वो उससे मिलने के लिए उसके द्वारा दी गई लोकेशन पर पहुंचे। बिग बॉस विनर ने कहा कि जब वो उससे मिलने के लिए स्टोर पहुंचे तो वहां उसने पहले से ही कैमरा सेटअप और माइक लगाया हुआ था। इस दौरान उसके साथ उसके कुछ साथी भी थे।
वहीं आजतक से बातचीत के दौरान सागर ठाकुर ने एल्विश के फैन द्वारा उन्हें ट्रोल किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा, 'एल्विश यादव की सोच का पर्दाफाश करने के बाद से उसके फैंस मेरे पीछे पड़े हुए हैं. वो मुझे ट्रोल कर रहे हैं। ये पहली बार है जब मुझपर सामने से शारीरिक हमला हुआ है। लेकिन मुझे कई बार ऑनलाइन धमकाया जा चुका है।'
बता दें कि बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न को पीटते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद सागर ने पुलिस में एल्विश के खिलाफ आईपीसी की धारा 149, 147, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।