सनी देओल की फिल्म "गदर 2" की जोरदार एडवांस बुकिंग जारी, अक्षय की फिल्म को पीछे छोड़ पहले दिन करेगी रिकॉर्ड तोड़ कमाई !

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-05 06:53 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर का सीक्वल है। बीते दिनों फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके दमदार डायलॉग्स ने लोगों का दिल जीत लिया। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं। फिल्म की एंडवांस बुकिंग भी जोरो शोरों से चल रही है। जिसको देखते हुए ये कहा जा सकता है की फिल्म रिलीज के पहेल दिन अच्छी कमाई कर सकती है। बता दें कि, इस दिन अक्षय की फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज होने वाली है। सिनेमाघरों में दोनों ही स्टार्स का क्लैश देखने लायक होगा। लेकिन ओएमजी 2 को पछाड़ते हुए फिल्म "गदर 2" एडवांस बुकिंग में काफी आगे निकल चुकी है। इससे साफ पता चलता है की फैंस किस फिल्म के लिए ज्यादा एक्साइटेड हैं।

पहले दिन हुई इतनी एंडवास बुकिंग

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग की अपडेट शेयर की है, जिसके अनुसार इस फिल्म के पहले ही दिन 30,000 टिकट बिक गए हैं। जहां पीवीआर ने गदर 2 के 12,100 टिकट बेचे वहीं आइनॉक्स और सिनेपोलिस 8, 600 और 9,350 टिकट बेची जा चुकी है। फिल्म के कुल 30,050 टिकट बेचे जा चुके हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि गदर 2 पहले दिन लगभग 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है

Full View

ओएमजी 2 का रहा ये हाल

अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' भी 'गदर 2' के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खबरों के अनुसार फिल्म ने अब तक पीवीआर के लिए 1100 टिकट, आईनॉक्स के 550 टिकट और सिनेपॉलिस के लिए 350 टिकट बेचे हैं। इस तरह फिल्म ने गदर 2 से आधा क्लेक्शन ही किया है। बता दें कि ओएमजी 2 को लेकर काफी विवाद चल रहे थे जिसके बाद फिल्म में काफी बदलाव करते हुए इसे A सर्टीफिकेशन दिया गया है। दोनों ही फिल्म एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की किस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है।

Full View

‘गदर 2’ के इन डयलॉग्स मे जीता दिल

फिल्म के ट्रेलर में ही इतना दम है, तो फिल्म में क्या होने वाला है, ये ही सोच कर फैंस बेहद उत्साहित हैं। ट्रेलर में पांच डायलॉग्स बोले गएं जिसमें, ट्रेलर में सनी देओल जिस तरह से अपनी सक्कू से वादा करते दिख रहे हैं 'तू फिकर न कर, मैं तेरे जीते को लेकर आऊंगा' वो बेमिसाल है। इसके अलवा फिल्म में जीते के डायलॉग्स भी काफी शानदार है जिसमें एक सीन में वे कहते नजर आते हैं- 'नमाज पढ़ने जा रहे हैं ना आप, अपने लिए दुआ मांग लेना कि मेरा बाप्पे यहां ना आए..' ''क्योंकि अगर वो यहां आ गया ना तो तेरे इतने चीथड़े करेगा, इतने चीथड़े करेगें कि तेरा पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा..' इसके बाद सनी देओल की पाकिस्तान में ग्रेंड एंट्री होती है और वे कहते दिखते हैं- 'अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले ना हिंदुस्तान में बसने का, तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाऐगा।' फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल का बेबाक डायलॉग है, जिसमें सनी देओल पाकिस्तानी जनरल को जवाब देते हैं कि- 'कटोरा लेकर घूमोगे , भीख भी नहीं मिलेगी।'

Full View

Tags:    

Similar News