रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह: अब तक साउथ के इन सितारों को मिल चुका न्योता, रजनीकांत से लेकर रामचरण तक हैं शामिल

  • बॉलीवुड के साथ साउथ स्टारों को भी मिला न्योता
  • रामचरण और जूनियर एनटीआर के नाम शामिल
  • रजनीकांत और चिरंजीवी ने की शामिल होने की पुष्टि!

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-20 20:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना होने जा रही है। इस ऐतिहासिक समारोह में पीएम मोदी समेत देश की कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी, जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का नाम भी शामिल है। बता दें कि समारोह के लिए रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने करीब 11 हजार लोगों को निमंत्रण दिया है।

आइए जानते हैं कौन-कौन से साउथ स्टार्स को इस भव्य समारोह में शिरकत करने का निमंत्रण मिला है।

रामचरण

इस सूची में पहला नाम सुपरस्टार रामचरण का आता है। उन्हें और उनकी पत्नी उपासना को इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है। रामचरण को आमंत्रण मिलने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

ऋषभ शेट्टी

ऋषभ शेट्टी जिन्होंने कांतारा जैसी कल्ट फिल्म बनाई है उन्हें भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने खुद आमंत्रण लेते हुए तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।

रजनीकांत

साउथ इंडिया के सबसे बड़े फिल्म कलाकार रजनीकांत को भी राम मंदिर उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया है। बता दें कि रजनीकांत खुद भी बड़े धार्मिक हैं और वह देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों में अक्सर जाते रहते हैं।

चिरंजीवी

तेलुगू सुपरस्टार और रामचरण के पिता चिरंजीवी को भी इस भव्य समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने हाल ही में रिलीज हनुमान फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस यह भी कहा था कि इस फिल्म के हर टिकट से 5 रुपये राम मंदिर ट्रस्ट फंड में दान के रूप में दिए जाएंगे।

जूनियर एनटीआर और प्रभास का नाम भी शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और प्रभास को भी रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला है। वह इस कार्यक्रम का हिस्सा भी बन सकते हैं।

Tags:    

Similar News