फिल्म कलेक्शन: मल्टी स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की तूफानी कलेक्शन जारी, दूसरे वीकेंड भी जमकर छाप रही नोट

  • मल्टी स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की तूफानी कलेक्शन जारी
  • दूसरे वीकेंड भी जमकर छाप रही नोट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-07 05:34 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का फीवर दर्शकों के सिर से उतरने को तैयार नहीं है। फिल्म 27 जून को थिएटर्स में आई थी अब फिल्म को रिलीज हुए दस दिनों का समय बीत चुका है। ‘कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है। इस फिल्म में ना केवल बड़ी स्टार कास्ट है बल्कि ये भारी भरकम बजट में भी बनाई गई है। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे स्टार्स के साथ 600-650 करोड़ के बजट में बनी 'कल्कि 2898 AD' पहले दिन से छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। वहीं दूसरे वीकेंड भी फिल्म ने शानदार कमाई की है।

यह भी पढ़े -गोवा की सड़कों पर खूब दौड़ीं सैयामी खेर, फोटो शेयर कर लिखा- मैंने इसे मिस किया

फिल्म कलेक्शन

'कल्कि 2898 एडी' ने सेकेंड फ्राइडे 16.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ये 10 दिनों में फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन था। हालांकि अब वीकेंड पर एक बार फिर प्रभास की फिल्म का जादू चला और इसने 34.45 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई कर डाली। इसी के साथ अब 'कल्कि 2898 एडी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 466 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।

500 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब

'कल्कि 2898 एडी' ने अपने 10 दिनों के शानदार कलेक्शन के साथ कई फिल्मों जैसेद पठान, सालार, साहो, दंगल और बाहुबली जैसी फिल्में को पीछे छोड़ा है। अब फिल्म 500 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के लिए तैयार है। पिछले साल भारत में रिलीज हुई गदर ने भारत में कुल 525 करोड़ रुपए कमाए थे और 'कल्कि 2898 एडी' जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है उससे लगता है कि फिल्म सनी देओल को मात दे सकती है।

यह भी पढ़े -सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने पेस्टल ब्लू ब्लेजर में शेयर की फोटो, फैंस बोले- 'हाय हॉटी'

वर्ल्डवाइड भी कर रही शानदार कलेक्शन

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का बजट 600 करोड़ था। इसे भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा था। फिल्म वर्ल्डवाइ भी अच्छा कमा रही है और 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।

Tags:    

Similar News