मनोरंजन: बॉक्स ऑफिस पर 'शैतान' का जादू है बरकरार, 150 करोड़ के आकड़े की ओर बढ़ी फिल्म, 'योद्धा' का निकला दम

  • शैतान ने बॉक्स पर मचाई तबाही
  • जल्द 150 करोड़ के आकड़े को पार करेगी फिल्म
  • योद्धा का हुआ बुरा हाल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-20 21:18 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर सूनामी ला रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई करने के साथ ही इस साल की पहली बॉल्कबस्टर फिल्म भी बन गई है। इतना ही नहीं, बॉलीवुड के हॉरर जॉनर फिल्मों की केटेगरी में शैतान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है। थिएटर्स में शैतान ने 8 मार्च को दस्तक दी थी। इसके अलावा फिल्म ने कमाई में अन्य फिल्मों के लाइफटाइम बिजनेस को भी पीछे छोड़ा है। इन 12 दिनों में फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली है। इस बीच 15 मार्च को सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा बड़े पर्द पर रिलीज हुई थी। योद्धा ने पहले वीकेंड पर तो अच्छी कमाई की थी। फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन अच्छी कमाई करने की पूरी कोशिश की। हालांकि, योद्धा की मंगलवार का कलेक्शन सोमवार की तुलना में थोड़ा बेहतर रहा।

शैतान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म 'शैतान' को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का 60 करोड़ के बजट से बनाए गया है। फिल्मन ने रिलीज के 12 दिनों में धांसू कलेक्शन किया है। कलेक्शन के आकड़ो में बजट के मुकाबले 81 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है। इसे लेकर सैकनिलक ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इस रिपोर्ट में शैतान के मंगलवार की कमाई के आकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 12वें दिन 3 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से शैतान ने अब तब डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कुल 109.05 रुपए का बिजनेस किया है।

योद्धा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सिनेमाघरों में मंगलवार के दिन शैतान के शो में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ थी। थिएटर्स में सीटों की बात करें तो फिल्म के डे टाइम शोज में 100 सीट में से 13 सीट भरी हुई थी। इसके अलावा नाइट शो में इन सीटों की संख्या 17 से 8 फीसदी पहुंच गई थी। शैतान ने वर्ल्डवाइड 155 कोरड़ रुपये का बिजनेसा किया है। विदेश के मार्केट में फिल्म ने 25 करोड़ रुपये की ग्रास कमाई की है

वहीं, योद्धा की बात करें तो शुक्रवार को एक्शन बेस्ड फिल्म ने कमाई के लिए काफी स्ट्रगल किया। फिल्म ने रिलीज के पहल दिन पर बढ़िया ओपनिंग की थी। इसके बाद योद्धा को कमाई की अच्छी रफतार मिल गई थी। लेकिन, सोमवार आते ही फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरवाट देखने को मिली थी। हालांकि, मंगलवार को योद्धा की कमाई में थोड़ा इजाफा हुआ है। फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। इससे पहले सोमवार को फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपये बटोरे थे। 5 वें दिन का कलेक्शन सोमवार के मुकाबले 15 लाख से अधिक है। ऐस में फिल्म का टोटल डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.30 करोड़ हो गया है।

Tags:    

Similar News