फिल्म 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' ने रिलीज के दसवें दिन किया शानदार कलेक्शन, रजनीकांत की फिल्म ने दोनों फिल्मों को चटाई धूल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-21 05:36 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि, रिलीज के 10वें दिन भी फिल्म डबल डिजिट में शानदार कलेक्शन कर रही है। ‘गदर 2’ के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ भी बॉक्स ऑफिस जमकर टक्कर मिलने के बाद भी सिनेमाघरों में डटी हुई है और जमकर कमाई कर रही है। दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन में इस वीकेंड पर जबरदस्त उछाल आया है। लेकिन इन दोनों फिल्मों से एक दिन पहले रिलीज होने वाली साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म "जेलर" ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। एक्ट्रर की दो साल बाद फिल्मों में इस जबरदस्त वापसी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। रजनीकांत की इस फिल्म ने बॉलीवुड के दोनों ही सुपरस्टार की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और ये 2023 की दूसरी सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन गई है।

‘गदर 2’ ने रिलीज के 10वें दिन की इतनी कमाई

‘गदर 2’ पहले ही दिन से लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म में तारा और सकीना की जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखकर फैंस बेहद खूश हैं और इसी के साथ इस फिल्म को सिनेमाघरों में भी जमकर ऑडियंस मिल रही है। इस वीकएंड पर एक बार फिर फिल्म की कमाई में जबरदस्त आई है। जहां शनिवार को ‘गदर 2’ ने 31.07 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं खबरों के अनुसार फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन 41 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। इसी के साथ सनी देओल-अमीषा पटेल की फिल्म की कुल कमाई अब 377.20 करोड़ रुपये हो गई है। ये फिल्म सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के 10वें किया इतना कलेक्शन

‘गदर 2’ की शानदार कमाई से अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ को काफी नुकसान तो हुआ है लेकिन फिल्म भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। इस वीकेंड पर भी ‘ओएमजी 2’ की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया। फिल्म ने इस शनिवार को 74.63 फीसदी की जंप के साथ 10.53 करोड़ का कलेक्शन कर सभी को हैरान कर दिया था। वहीं अब फिल्म की रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार की कमाई के शुरूआती आंकड़े भी आ गए है रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म ने 12.70 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अक्षय की फिल्म ने 114.31 करोड़ रुपयों का शानदार कलेक्शन कर लिया है। पूरे दो साल बाद अक्षय की किसी फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

रजनीकांत की फिल्म दोनों फिल्मों को धूल चटाकर निकली आगे

10 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म जेलर ने पहले वीकेंड में ही 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कल लिया था। अब ये 2023 की दूसरी सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन चुकी है। जेलर ने इन 10 दिनों में कुछ बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना डाले हैं और साबित किया है कि रजनीकांत को क्यों सबसे बड़े स्टार्स में गिना जाता है। जेलर' ने अपने 10 दिनों के बॉक्स ऑफिस रन में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर डाला है। ये 500 करोड़ तक पहुंचने वाली दूसरी सबसे तेज फिल्म भी बन गई है। इसी के साथ इस फिल्म ने सनी देओल की गदर 2 और अक्षय की ओएमजी 2 को बहुत पीछे छोड़ दिया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख खान की 'पठान' सबसे ऊपर है, जिसने 1050 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर अब रजनीकांत की 'जेलर' है, जिसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा 510 करोड़ है। प्रभास की 'आदिपुरुष' 460 करोड़ के साथ तीसरे और 430 करोड़ के साथ 'गदर 2' चौथ नंबर पर है।

Tags:    

Similar News