फिल्म कलेक्शन: संडे को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म एनिमल ने मचाया तहलका, तीन दिन में वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार !
- संडे को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म एनिमल ने मचाया तहलका
- वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन दिन पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में रणबीर का इंटेंस लुक काफी शानदार है। फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद फिल्म को देखने के लिए होड़ मची हुई है और सिनेमाघरों में ऑडियंस की भारी भीड़ देखी जा रही है। फिल्म को पहले दिन शानदार ओपनिंग मिली है। फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। वहीं अब वीकेंड पर तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने मात्र तीन दिन में वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार लिया है। फिल्म का क्रेज लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है ऐसे में फिल्म मंडे को भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है।
‘एनिमल’ कलेक्शन डे 3
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म थिएटर्स में गर्दा उड़ा रही है। फिल्म का क्रेज लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 63.8 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 3.87 फीसदी के उछाल के साथ 66.27 करोड़ की शानदार कमाई की। वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार का कलेक्शन सामने आ गया है। खबरों के मुताबिक ‘एनिमल’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 72.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘एनिमल’ का तीन दिनों की कुल कमाई अब 202.57 करोड़ रुपये हो गई है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ ने रचा इतिहास
एक्शन ड्रामा ‘एनिमल’ रिलीज के पहले दिन से सिर्फ देश में ही नहीं दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। खबरों के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड तीन दिनों में 340 करोड़ का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना दिया है। इसमें वीकेंड में भारत में 233 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जबकि शुरुआती अनुमान के अनुसार विदेशी कारोबार 106 करोड़ रुपये (12.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है।
फिल्म का स्टार कास्ट
एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। संदीप को सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। इससे पहले वह 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' जैसी फिल्में बना चुके हैं। कबीर सिंह के बाद संदीप की यह दूसरी हिंदी फिल्म है। शाहिद कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 278 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। इस फिल्म से भी संदीप को बड़ी उम्मीद है। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया है। इस मूवी में दोनों ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है। फिल्म में बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म की स्टोरी की बात करें तो ये एक बाप-बेटे के बीच के टॉक्सिक रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है।