फिल्म द लेडी किलर रिलीज: 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म द लेडी किलर अब यूट्यूब पर रिलीज, यहां देखें अर्जुन-भूमि की रोमांटिक थ्रिलर

  • 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म द लेडी किलर अब यूट्यूब पर रिलीज
  • यहां देखें अर्जुन-भूमि की रोमांटिक थ्रिलर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-03 11:13 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में ऐक्टर विलन के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया जा चुका है। इसी बीच अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की पिछले साल नवंबर में रिलीज हुई फिल्म 'द लेडी किलर' को गुप चुप यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इसका ट्रेलर बिना किसी शोर के इंटरनेट पर रिलीज हुआ और फिल्म 3 नवंबर 2023 को देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज किया गया। ये फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है।

यह भी पढ़े -टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में लारा दत्ता ने बेटी के साथ की जमकर मस्‍ती

यहां देख सकते हैं फिल्म

'द लेडी किलर' को सिनेमाघरों में रिलीज करने से कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। बाद में इसे बहुत कम स्क्रीन पर रिलीज किया गया। ऐसे में 40 करोड़ में बनी इस फिल्म में मात्र 1 लाख रुपये का कलेक्शन किया और डिजास्टर साबित हुई। फिल्म को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं मिली। ऐसे में अब रिलीज के कई महीनों बाद फिल्म 'द लेडी किलर' को 2 सितंबर को निर्माताओं ने टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर डिजिटल स्ट्रीमिंग की है। रिलीज होने के कुछ ही घंटों के अंदर इसे 188k से ज्यादा व्यूज पार कर लिए हैं।

यह भी पढ़े -टीवी अभिनेत्री आशा नेगी हुई भावुक, रील शेयर कर कहा, यहां मैं तीन दिन रुकी थी

Full View

फिल्म की कहानी और निर्देशन

द लेडी किलर का डायरेक्शन अजय बेहल ने किया है। यह फिल्म एक केमिस्ट की कहानी है, जो एक रहस्यमयी औरत के साथ जुड़कर मुसीबत में फंस जाता है। खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई थी, फिर भी इसे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया था। अर्जुन ने 'द लेडी किलर' को लेकर कहा था, "यह सबसे अच्छी स्क्रिप्ट में से एक है, शायद मेरी जिंदगी में पढ़ी गई सबसे अच्छी स्क्रिप्ट। यह खूबसूरत है, इसे पढ़कर ऐसा लगता है कि इसकी पिक्चर नहीं भी बनेगी तो भी यह परफेक्ट है क्योंकि आप इसकी कल्पना कर सकते हैं। यह एक नॉयर रोमांटिक थ्रिलर है और यह मेरे द्वारा की गई किसी भी फिल्म से बहुत अलग है, यह बहुत अनोखी है। जिस तरह से डायरेक्टर और राइटर ने इस पर काम किया है और जिस तरह से इसे शूट किया गया है वह सब बहुत अनोखा है।

यह भी पढ़े -बर्थडे स्पेशल 'आशिकी' के बाद दीपक तिजोरी को नहीं मिली गर्लफ्रेंड, शिल्पा शिंदे को नहीं मिला बिग बॉस का फायदा

Full View

Tags:    

Similar News