राधिका आप्टे जन्मदिन: नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती है एक्ट्रेस, अब बन गई है ओटीटी क्वीन

  • कल मनाएंगी अपना 38वां बर्थडे
  • कई फल्म इंडस्ट्री में किया है काम
  • लंदन से लिया डांस डिप्लोमा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-06 10:23 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ओटीटी की क्वीन कहलाने वाली शानदार एक्ट्रेस राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। इस साल वो अपना 38वां जन्मदिन मनाएंगी। राधिका आप्टे ने हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और मराठी जैसी कई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। चाहे फिल्म का लीड रोल हो या फिर सपोर्टिंग वो हर किरदार बखूबी निभाती हैं। राधिक आप्टे ने साल 2005 में ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। राधिका आप्टे ने फोबिया, बदलापुर, पैडमैन, मांझी: द माउंटेन मैन, अंधाधुन, सक्त चरित्र, शोर इन द सिटी फोरेंसिक और हंटर जैसी तमाम मूवीज में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिला जीता।

नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं राधिका

नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बाद भी राधिका आप्टे ने बॉलिवुड में अपनी जगह बनाई है। राधिका आप्टे के पिता डॉ. चारूदत्त आप्टे पुणे के एक हॉस्पिटल के चेयरपर्सन और न्यूरोसर्जन हैं। राधिका ने फर्ग्युसन कॉलेज से मैथ्स और इकोनॉमिक्स में डबल बैचलर डिग्री हासिल की थी। वो पढ़ने में बेहद तेज तो थीं, लेकिन उन्हें बचपन से ही एक्टिंग में अपना करियर बनाना था। राधिका ने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने और एक्टिंग स्किल्स को शार्प करने के लिए मुंबई आकर थिएटर ज्वाइन किया।

साल 2012 में हुई लव मैरिज

राधिका आप्टे को बचपन से ही डांस का शौक था। वो डांस डिप्लोमा करने लंदन भी गईं थीं। उनकी वहां बेनेडिक्ट टेलर से हुई जो एक एकल वायलिन वादक हैं। दोनों के बीच में प्यार हुआ और उन्होंने साल 2012 में शादी कर ली। हालांकि, राधिका शादीशुदा हैं इसका खुलासा एक साल बाद 2013 में हुआ।

OTT क्वीन की नेट वर्थ

रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका आप्टे नेट वर्थ लगभग $7 मिलियन है, जो भारतीय रुपये में 66 करोड़ है। रिपोर्ट के अनुसार राधिका हर फिल्म के करीब 4 करोड़ चार्ज करती हैं। ओटीटी क्वीन की एनुअल इनकम करीब 10 करोड़ होने की खबर है। राधिक आप्टे के पास लग्जरी कार BMW X2, ऑडी A4 और वोक्सवैगन टिगुआन है।

Tags:    

Similar News