मनोरंजन: सोनू सूद फूड स्टॉल पर काम कर रहे बच्चे को करेंगे शिक्षित, एक्टर ने वायरल वीडियो में कही ये बात
- सोनू सूद करेंगे फूड स्टॉल लगाने वाले बच्चे की मदद
- बच्चे को करेंगे शिक्षित
- सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहा ट्वीट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर 10 साल के एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़के को फूड स्टॉल पर काम करते हुए दिखाया गया है। दरअसल लड़का अपने पिता के तपेदिक (टीबी) की वजह से निधन के बाद से फूड स्टॉल की देखभाल कर रहा है। लड़का उस स्टॉल पर काम कर रहा है, जिसे उसके पिता ने शुरू किया था। वीडियो वायरल होने के बाद सोनू सूद तुरंत लड़के की मदद के लिए आगे आए।
सूद ने वीडियो ट्वीट किया और वादा किया कि वह लड़के को उसकी शिक्षा पूरी करने में मदद करेंगे। उन्होंने लड़के से वादा किया कि जब वह बड़ा होगा, तो वह मिलकर लड़के के फूड बिजनेस को वर्तमान स्थिति से भी बड़ा और बेहतर बनाएंगे। ट्वीट के तुरंत बाद, सूद लड़के के पास पहुंचे और उससे कॉल पर बात की। एक्टर उनसे दिल्ली में मुलाकात भी करने वाले हैं।
सोनू का यह ट्वीट अब वायरल हो चुका है. यह पहली बार नहीं है जब सोनू सूद ने अपने परोपकारी कार्यों से लोगों का दिल जीता है। दरअसल, कुछ दिन पहले जब उनका व्हाट्सएप नंबर पहुंच से बाहर था तो उनके शुभचिंतक और जरूरतमंद लोग उनके घर के बाहर जमा हो गए थे; और एक्टर ने सभी की जरूरतों को पूरा किया और उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया । सोनू सूद जल्द ही फिल्म 'फतेह' में नजर आएंगे। यह फिल्म, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज भी हैं, सूद के निर्देशन में पहली फिल्म है।